आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली के सभी पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये दिए जाएंगे। खास बात यह है कि इस योजना के तहत मंगलवार (31 दिसंबर) से ही आवेदन किया जा सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यह आम आदमी पार्टी की तीसरी बड़ी योजना है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान कर चुके हैं।