जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में आज कश्मीर बंद का आह्वान किया गया है. इसमें राजनीतिक दल और व्यापारिक संगठन भी साथ दे रहे हैं. विश्वस्त पर इस हमले की निंदा की जा रही है. बड़े-बड़े नेताओं के इस हमले की निंदा की.
जम्मू-कश्मीर में कई राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा करने और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बुधवार को कश्मीर बंद (शटडाउन) के आह्वान को अपना समर्थन दिया है. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) ने लोगों से बंद को पूरी तरह सफल बनाने और पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने में शामिल होने की अपील की है.