कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने रविवार को 14 और बागी विधायकों को दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिया. इस कार्रवाई से विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी संख्या घट कर 104 रह गई है और इससे हाल में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए सोमवार को विश्वासमत हासिल करना आसान हो गया है.
बीजेपी को सोमवार को सदन में बहुमत हासिल करना है. बहुमत हासिल करने के सवाल पर राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा कि ‘सोमवार को सौ फीसदी मैं बहुमत साबित कर दूंगा.’ येडियुरप्पा ने कहा कि ‘वित्त विधेयक (विनियोग विधेयक) को तत्काल पारित कराने की जरूरत है अन्यथा हम तनख्वाह भी देने के लिए धन नहीं ले पायेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘इसलिए कल बहुमत साबित करने के बाद हम सबसे पहले इस वित्त विधेयक को हाथ में लेंगे.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने उसमें कॉमा या फुल स्टॉप तक नहीं बदला है. मैं पिछली कांग्रेस जदएस सरकार द्वारा तैयार इस विधेयक को पेश करूंगा.’
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने रविवार को 14 और बागी विधायकों को दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिया. इस कार्रवाई से विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी संख्या घट कर 104 रह गई है और इससे हाल में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए सोमवार को विश्वासमत हासिल करना आसान हो गया है.
बीजेपी को सोमवार को सदन में बहुमत हासिल करना है. बहुमत हासिल करने के सवाल पर राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा कि ‘सोमवार को सौ फीसदी मैं बहुमत साबित कर दूंगा.’ येडियुरप्पा ने कहा कि ‘वित्त विधेयक (विनियोग विधेयक) को तत्काल पारित कराने की जरूरत है अन्यथा हम तनख्वाह भी देने के लिए धन नहीं ले पायेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘इसलिए कल बहुमत साबित करने के बाद हम सबसे पहले इस वित्त विधेयक को हाथ में लेंगे.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने उसमें कॉमा या फुल स्टॉप तक नहीं बदला है. मैं पिछली कांग्रेस जदएस सरकार द्वारा तैयार इस विधेयक को पेश करूंगा.’