कर्नाटक के लॉरी मालिकों ने राज्यव्यापी हड़ताल गुरुवार को वापस ले ली. फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट लॉरी ओनर्स एंड एजेंट्स एसोसिएशन (FOKSLOAA) और राज्य सरकार के बीच वार्ता सफल रही, जिसके सोमवार आधी रात से शुरू हुई राज्यव्यापी लॉरी मालिकों की हड़ताल वापस ले ली गई.
129 लॉरी एसोसिएशनों और छह लाख से ज्यादा सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था FOKSLOAA ने डीजल की कीमतों में कमी और टोल संबंधी मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर हड़ताल शुरू की थी. जिसकी वजह से राज्य भर में माल की आवाजाही प्रभावित हुई, जिससे आपूर्ति में बाधा आने और जरूरी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी की चिंता बढ़ गई थी. आम लोगों पर बोझ बढ़ गया था.