कर्नाटक सरकार सामाजिक-आर्थिक सर्वे रिपोर्ट को लागू करेगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार जातीय जनगणना की रिपोर्ट को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने पिछड़े समुदायों और संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक में कहा कि किसी को भी इस पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. सिद्धारमैया ने कहा कि गरीबों, शोषित वर्गों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाना उनकी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है.