कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस सरकार की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. बेंगलुरु से बाहर गए 11 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होते हैं या नहीं, इस पर फैसला हो जाएगा. लेकिन बेंगलुरु में बैठे तीन विधायकों ने इस सरकार की मुसीबतें बहुत बढ़ा दी हैं. इनमें दो निर्दलीय विधायक हैं. सरकार को समर्थन दे रहे 2 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस के निलंबित विधायक रोशन बेग इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. रोशन बेग तो कांग्रेस आलाकमान से बहुत नाराज हैं. वह बीजेपी में जाने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले कांग्रेस विधायक अरविंद सिंह इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं एक और विधायक प्रताप गौड़ा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस सरकार की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. बेंगलुरु से बाहर गए 11 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होते हैं या नहीं, इस पर फैसला हो जाएगा. लेकिन बेंगलुरु में बैठे तीन विधायकों ने इस सरकार की मुसीबतें बहुत बढ़ा दी हैं. इनमें दो निर्दलीय विधायक हैं. सरकार को समर्थन दे रहे 2 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस के निलंबित विधायक रोशन बेग इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. रोशन बेग तो कांग्रेस आलाकमान से बहुत नाराज हैं. वह बीजेपी में जाने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले कांग्रेस विधायक अरविंद सिंह इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं एक और विधायक प्रताप गौड़ा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.