कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री रोशन बेग ने मंगलवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा. इससे पहले मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में रोशन बेग समेत 12 विधायक नहीं पहुंचे. जो नहीं पहुंचे उनके नाम इस प्रकार है:
1. रामालिंगा रेड्डी
2. डॉ सुधाकर
3. रोशन बेग
4. तुकाराम
5. अंजलि निंबालकर
6. एमटीबी नागराज
7.संगमेश्वर
8. शिवन्ना
9. फातिमा
10. बी नागेंद्र
11. राजे गौड़ा
12. रामाप्पा
विधायक तुकाराम, एमटीबी नागराज और डॉ सुधाकर ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री रोशन बेग ने मंगलवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा. इससे पहले मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में रोशन बेग समेत 12 विधायक नहीं पहुंचे. जो नहीं पहुंचे उनके नाम इस प्रकार है:
1. रामालिंगा रेड्डी
2. डॉ सुधाकर
3. रोशन बेग
4. तुकाराम
5. अंजलि निंबालकर
6. एमटीबी नागराज
7.संगमेश्वर
8. शिवन्ना
9. फातिमा
10. बी नागेंद्र
11. राजे गौड़ा
12. रामाप्पा
विधायक तुकाराम, एमटीबी नागराज और डॉ सुधाकर ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया.