कर्नाटक विधानसभा में बुधवार को केंद्र के वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया. कानून और संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया. साथ ही विधानसभा से केंद्र सरकार से वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को वापस लेने का आग्रह किया गया. वहीं, विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने इसका पुरजोर विरोध किया.
कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि, यह सदन सर्वसम्मति से वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को खारिज करता है, क्योंकि यह राज्य के लोगों की सार्वभौमिक आकांक्षाओं के पूरी तरह खिलाफ है. दूसरी तरफ भाजपा विधायकों ने राज्य सरकार पर मुसलमानों को खुश करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए मतदान की मांग की.