नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बी आर गवई और पांच अन्य जज 22 मार्च को जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा करेंगे. बता दें कि 3 मई 2023 को राज्य में पहली बार जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 200 से अधिक लोग मारे गए, सैकड़ों घायल हुए और हजारों लोग विस्थापित हुए है.
NALSA ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जस्टिस गवई, जो NALSA के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, जस्टिस सूर्यकांत, विक्रम नाथ, एम एम सुंदरेश, के वी विश्वनाथन और एन कोटिस्वर सिंह के साथ मणिपुर उच्च न्यायालय के द्विवार्षिक समारोह के अवसर पर राहत शिविरों का दौरा करेंगे.