जूनागढ़ के स्वामीनारायण मंदिर में आज सामान्य चुनाव हुए थे. मंदिर का मतदान पूर्ण होने के बाद सत्ताधारी आचार्य पक्ष ने देव पक्ष के संतो और हरिभक्तो पर हमला कराने का आरोप लगाया है. वही देव पक्ष के संतो ने कहा, कि उनके स्वामी पर हमला किया गया.
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में गढडा में हुए चुनाव में हार चुके आचार्य पक्ष ने जूनागढ़ में भी हार को देखते हुए स्वामी पर हमला किया. देव पक्ष के के.पी स्वामी ने मिडिया के साथ बातचीत में कहा-आचार्य पक्ष गढडा की तरह जूनागढ़ में भी हार देख रहे थे. इस लिए उन्होंने हमारे विवेक सागर स्वामी पर हमला करवाया. हम उनके खीलाफ अर्जी दाखल करेंगे.
बता दे कि मतदान के बाद घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मीओ ने मिडिया कर्मिओ पर भी हमला किया था. पुलिस ने एक मिडिया कर्मीको थप्पड़ मार दिया था. इस को लेकर काफी सवाल उठ रहे है. गौरतलब है कि इस के बाद हताहत में पुलिस ने वहा मौजूद मिडिया कर्मिओ पर लाठियां भी बरसाई.
जूनागढ़ के स्वामीनारायण मंदिर में आज सामान्य चुनाव हुए थे. मंदिर का मतदान पूर्ण होने के बाद सत्ताधारी आचार्य पक्ष ने देव पक्ष के संतो और हरिभक्तो पर हमला कराने का आरोप लगाया है. वही देव पक्ष के संतो ने कहा, कि उनके स्वामी पर हमला किया गया.
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में गढडा में हुए चुनाव में हार चुके आचार्य पक्ष ने जूनागढ़ में भी हार को देखते हुए स्वामी पर हमला किया. देव पक्ष के के.पी स्वामी ने मिडिया के साथ बातचीत में कहा-आचार्य पक्ष गढडा की तरह जूनागढ़ में भी हार देख रहे थे. इस लिए उन्होंने हमारे विवेक सागर स्वामी पर हमला करवाया. हम उनके खीलाफ अर्जी दाखल करेंगे.
बता दे कि मतदान के बाद घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मीओ ने मिडिया कर्मिओ पर भी हमला किया था. पुलिस ने एक मिडिया कर्मीको थप्पड़ मार दिया था. इस को लेकर काफी सवाल उठ रहे है. गौरतलब है कि इस के बाद हताहत में पुलिस ने वहा मौजूद मिडिया कर्मिओ पर लाठियां भी बरसाई.