केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार दोपहर 1 बजे वक्फ कानून में संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया. बिल पेश होते ही जैसा कि पूर्वानुमान था कि हंगामा होगा और वही हुआ. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष का हंगामा किसी तरह शांत कराया, तब जाकर इस पर चर्चा शुरू हुई. सदन में छोटी सी चर्चा के बाद दोपहर करीब 3 बजे ये बिल जेपीसी यानी संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया. यानी फिलहाल ये बिल संसदीय प्रक्रिया और दांव पेच में अटक गया है. आइए इस बिल की A,B,C,D यानी कि हर बारीकी को समझते हैं.