Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-06-17 21:53:21

बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये ऐलान किया. बैठक में PM मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुए. मोदी और शाह के करीबी और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में 80 में से 62 सीटें दिलाने वाले जेपी नड्डा को अब ये नया पद मिला है. गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नड्डा को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था. यूपी में SP-BSP का गठबंधन हुआ जिसके बाद राजनीतिक पंडितों ने यूपी में बीजेपी के अस्तित्व तक पर सवाल उठाए थे. वहां नड्डा ने बीजेपी को 80 में 62 सीटें दिला दीं.

जेपी नड्डा का चुनावी सफर  

जेपी नड्डा पहली बार 1993 में बिलासपुर से शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद 1998 से 2003 और 2007 से 2012 तक बिलासपुर सदर से नड्डा विधायक चुने गए. इस बीच 1998 से 2003 तक वह हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे. साथ ही 2008 से 2010 तक की हिमाचल में धूमल सरकार में जेपी नड्डा को वन और पर्यावरण, विज्ञान और तकनीकी का मंत्री बनाया गया. साल 2012 में नड्डा हिमाचल से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने.

जेपी आंदोलन से प्रभावित हो कर छात्र राजनीति में सक्रिय हुए 

जेपी नड्डा 70 के दशक में हुए जेपी आंदोलन से प्रभावित हो कर छात्र राजनीति में सक्रिय हुए थे. पटना में रहने के दौरान नड्डा ने आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जॉइन की. इसके बाद वो 1977-1979 तक पटना यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी परिषद के सेक्रेटरी रहे. जेपी नड्डा के राजनीतिक सफर की शुरुआत यहीं से हुई.

राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री

1989 और 1990 लोकसभा चुनाव में जेपी नड्डा को युवा मोर्चा में चुनाव प्रभारी बनाए गए थे. यहीं से नड्डा की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री हुई. साल 1990-91 तक के लिए नड्डा हिमाचल प्रदेश बीजेपी के सेक्रेटरी बने. गौरतलब है कि नड्डा 31 साल की उम्र में ही (1991 से 1994 तक) भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए थे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये ऐलान किया. बैठक में PM मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुए. मोदी और शाह के करीबी और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में 80 में से 62 सीटें दिलाने वाले जेपी नड्डा को अब ये नया पद मिला है. गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नड्डा को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था. यूपी में SP-BSP का गठबंधन हुआ जिसके बाद राजनीतिक पंडितों ने यूपी में बीजेपी के अस्तित्व तक पर सवाल उठाए थे. वहां नड्डा ने बीजेपी को 80 में 62 सीटें दिला दीं.

जेपी नड्डा का चुनावी सफर  

जेपी नड्डा पहली बार 1993 में बिलासपुर से शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद 1998 से 2003 और 2007 से 2012 तक बिलासपुर सदर से नड्डा विधायक चुने गए. इस बीच 1998 से 2003 तक वह हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे. साथ ही 2008 से 2010 तक की हिमाचल में धूमल सरकार में जेपी नड्डा को वन और पर्यावरण, विज्ञान और तकनीकी का मंत्री बनाया गया. साल 2012 में नड्डा हिमाचल से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने.

जेपी आंदोलन से प्रभावित हो कर छात्र राजनीति में सक्रिय हुए 

जेपी नड्डा 70 के दशक में हुए जेपी आंदोलन से प्रभावित हो कर छात्र राजनीति में सक्रिय हुए थे. पटना में रहने के दौरान नड्डा ने आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जॉइन की. इसके बाद वो 1977-1979 तक पटना यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी परिषद के सेक्रेटरी रहे. जेपी नड्डा के राजनीतिक सफर की शुरुआत यहीं से हुई.

राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री

1989 और 1990 लोकसभा चुनाव में जेपी नड्डा को युवा मोर्चा में चुनाव प्रभारी बनाए गए थे. यहीं से नड्डा की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री हुई. साल 1990-91 तक के लिए नड्डा हिमाचल प्रदेश बीजेपी के सेक्रेटरी बने. गौरतलब है कि नड्डा 31 साल की उम्र में ही (1991 से 1994 तक) भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए थे.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया