रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसकी डिजिटल सर्विस इकाई जियो प्लेटफॉर्म को एक और बड़ा निवेशक मिल गया है। अबूधाबी स्थित सॉवरेन निवेशक मुबाडाला इनवेस्टमेंट कंपनी (मुबाडाला) जियो प्लेटफॉर्म में 9093.60 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश जियो प्लेटफॉर्म के 4.91 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी वैल्यू और 5.16 लाख करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू के आधार पर होगा। इस निवेश से मुबाडाला को जियो प्लेटफॉर्म में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी, जो फुली डायल्यूटेड आधार पर होगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसकी डिजिटल सर्विस इकाई जियो प्लेटफॉर्म को एक और बड़ा निवेशक मिल गया है। अबूधाबी स्थित सॉवरेन निवेशक मुबाडाला इनवेस्टमेंट कंपनी (मुबाडाला) जियो प्लेटफॉर्म में 9093.60 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश जियो प्लेटफॉर्म के 4.91 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी वैल्यू और 5.16 लाख करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू के आधार पर होगा। इस निवेश से मुबाडाला को जियो प्लेटफॉर्म में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी, जो फुली डायल्यूटेड आधार पर होगी।