झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर में कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी। राज्य भर में मैट्रिक और इंटर के 1395 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 7,57,109 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें मैट्रिक के 4,41,274 तो इंटर में 3,15,835 स्टूडेंट्स हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या में 9006 की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष कुल 7,48,103 परीक्षार्थी थे। इस वर्ष इंटर कला में 186497, कॉमर्स में 35046 व साइंस में 94310 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे।
मैट्रिक में 9540 परीक्षार्थी बढ़ गए हैं। वहीं पिछले वर्ष से इंटर कला, विज्ञान और वाणिज्य में 534 परीक्षार्थी कम हो गए हैं। मैट्रिक व इंटर कला, दोनों ही परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची जिला से हैं। यहां मैट्रिक में 35985 तो इंटर में 37330 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक में सबसे कम 6414 परीक्षार्थी खूंटी जिला में, तो इंटर में सबसे कम 3939 सिमडेगा जिला से शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की नजर रहेगी।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर में कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी। राज्य भर में मैट्रिक और इंटर के 1395 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 7,57,109 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें मैट्रिक के 4,41,274 तो इंटर में 3,15,835 स्टूडेंट्स हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या में 9006 की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष कुल 7,48,103 परीक्षार्थी थे। इस वर्ष इंटर कला में 186497, कॉमर्स में 35046 व साइंस में 94310 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे।
मैट्रिक में 9540 परीक्षार्थी बढ़ गए हैं। वहीं पिछले वर्ष से इंटर कला, विज्ञान और वाणिज्य में 534 परीक्षार्थी कम हो गए हैं। मैट्रिक व इंटर कला, दोनों ही परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची जिला से हैं। यहां मैट्रिक में 35985 तो इंटर में 37330 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक में सबसे कम 6414 परीक्षार्थी खूंटी जिला में, तो इंटर में सबसे कम 3939 सिमडेगा जिला से शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की नजर रहेगी।