दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस एवं वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकन मीडिया इन्क. (एएमआई) पर धमकी देने का आरोप लगाया है। ये मीडिया कंपनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की करीबी मानी जाती है। बेजोस का कहना है कि कंपनी उन्हें ब्लैकमेल कर रही है कि वह उनकी अश्लील तस्वीरें और मैसेज का इस्तेमाल करेगी। बेजोस ने ब्लॉग में लिखा है कि नेशनल एनक्वाइरर के वकील ने मेरी और पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सांचेज की अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी है। मैग्जीन के वकील ने मेरे वकील को ई-मेल भेजकर धमकी दी है। उन्हें धमकी दी जा रही है उनके उन मैसेज और तस्वीरों को पब्लिश किया जाएगा यदि उन्होंने पिछले महीने एएमआई के नेशनल एनक्वायरर द्वारा लॉरेन सांचेज द्वारा प्रकाशित एक जांच पर रोक नहीं लगाई तो।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस एवं वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकन मीडिया इन्क. (एएमआई) पर धमकी देने का आरोप लगाया है। ये मीडिया कंपनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की करीबी मानी जाती है। बेजोस का कहना है कि कंपनी उन्हें ब्लैकमेल कर रही है कि वह उनकी अश्लील तस्वीरें और मैसेज का इस्तेमाल करेगी। बेजोस ने ब्लॉग में लिखा है कि नेशनल एनक्वाइरर के वकील ने मेरी और पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सांचेज की अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी है। मैग्जीन के वकील ने मेरे वकील को ई-मेल भेजकर धमकी दी है। उन्हें धमकी दी जा रही है उनके उन मैसेज और तस्वीरों को पब्लिश किया जाएगा यदि उन्होंने पिछले महीने एएमआई के नेशनल एनक्वायरर द्वारा लॉरेन सांचेज द्वारा प्रकाशित एक जांच पर रोक नहीं लगाई तो।