देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) का परिणाम शुक्रवार देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन जनवरी और अप्रैल दो सेशन में हुआ था. इस बार 15,39,848 यूनिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जिनमें से 14,75,103 ने परीक्षा दी. साथ ही, JEE Advanced 2025 के लिए कट-ऑफ भी जारी की गई है, जिसमें 2,50,236 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर-की भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. कैंडिडेट्स अपने परिणाम और दोनों सेशंस के संयुक्त परसेंटाइल स्कोर https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं.