बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जदयू ने अपने घोषणा पत्र को 'पूरे होते वादे-अब हैं नये इरादे' नारे साथ जारी किया है. इसे '7 निश्चय पार्ट-2' नाम दिया है, जिसमें जदयू ने 7 बड़े वादे किए हैं. इस दौरान जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पहला 7 निश्चय पूर्ण हो चुका है और अब 7 निश्चय-2 की बारी है. नीतीश कुमार का संदेश भी जनता के लिए यही है.
जदयू के घोषणापत्र के '7 निश्चय'
युवा शक्ति बिहार की प्रगति
सशक्त महिला, सक्षम महिला
हर खेत में सिचाई का पानी
स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव
स्वच्छ शहर-विकसित शहर
सुलभ संपर्कता
सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जदयू ने अपने घोषणा पत्र को 'पूरे होते वादे-अब हैं नये इरादे' नारे साथ जारी किया है. इसे '7 निश्चय पार्ट-2' नाम दिया है, जिसमें जदयू ने 7 बड़े वादे किए हैं. इस दौरान जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पहला 7 निश्चय पूर्ण हो चुका है और अब 7 निश्चय-2 की बारी है. नीतीश कुमार का संदेश भी जनता के लिए यही है.
जदयू के घोषणापत्र के '7 निश्चय'
युवा शक्ति बिहार की प्रगति
सशक्त महिला, सक्षम महिला
हर खेत में सिचाई का पानी
स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव
स्वच्छ शहर-विकसित शहर
सुलभ संपर्कता
सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा