Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-06-08 21:42:37

जापान की एक कंपनी ने मैचमेकिंग सेवा शुरू की है, जो अपने आप में अनूठी है. यह कंपनी पेशा, सैलरी या शक्ल-सूरत के आधार पर मैचिंग के बजाय DNA मैचिंग करती है. मैचमैकिंग कंपनी नोज्जे की इस सेवा को जापान के युवा काफी पसंद कर रहे हैं. हर महीने करीब 200 युवा इसकी सेवाएं ले रहे हैं.

DNA मैचिंग की फीस 34 हजार रुपए

नोज्जे की इस सेवा से जुड़ने के लिए 21 हजार रुपए फीस है. DNA मैचिंग के लिए 34 हजार रुपए अलग देने पड़ते हैं. नोज्जे DNA टेस्टिंग के लिए शिनागावा लैब को भेजती है. टेस्टिंग के बाद लैब युगल की समानता को अंकों के रूप में रेटिंग देती है. अगर युगल का HLA जीन कॉम्प्लेक्स जरा भी नहीं मिलता तो उन्हें 100% रेटिंग दी जाती है.

जोड़ियां भाग्य से नहीं बायोलॉजी से मिलती हैं!  

जापान में पहली बार शुरू हुई इस सेवा के बारे में कंपनी का कहना है कि जो अंतर्मुखी हैं और पारंपरिक रूप  से लोगों से मिलने में संकोच महसूस करते हैं या फिर ऑनलाइन मिलते हुए तंग आ चुके हैं, उनके लिए यह बेहतर विकल्प है. सच्चा जीवन साथी पाने के लिए यह अच्छा तरीका हो सकता है. अंतर सिर्फ यह है कि यह मैचिंग भाग्य द्वारा नहीं बल्कि बायोलॉजी द्वारा की गई है.

जापान की एक कंपनी ने मैचमेकिंग सेवा शुरू की है, जो अपने आप में अनूठी है. यह कंपनी पेशा, सैलरी या शक्ल-सूरत के आधार पर मैचिंग के बजाय DNA मैचिंग करती है. मैचमैकिंग कंपनी नोज्जे की इस सेवा को जापान के युवा काफी पसंद कर रहे हैं. हर महीने करीब 200 युवा इसकी सेवाएं ले रहे हैं.

DNA मैचिंग की फीस 34 हजार रुपए

नोज्जे की इस सेवा से जुड़ने के लिए 21 हजार रुपए फीस है. DNA मैचिंग के लिए 34 हजार रुपए अलग देने पड़ते हैं. नोज्जे DNA टेस्टिंग के लिए शिनागावा लैब को भेजती है. टेस्टिंग के बाद लैब युगल की समानता को अंकों के रूप में रेटिंग देती है. अगर युगल का HLA जीन कॉम्प्लेक्स जरा भी नहीं मिलता तो उन्हें 100% रेटिंग दी जाती है.

जोड़ियां भाग्य से नहीं बायोलॉजी से मिलती हैं!  

जापान में पहली बार शुरू हुई इस सेवा के बारे में कंपनी का कहना है कि जो अंतर्मुखी हैं और पारंपरिक रूप  से लोगों से मिलने में संकोच महसूस करते हैं या फिर ऑनलाइन मिलते हुए तंग आ चुके हैं, उनके लिए यह बेहतर विकल्प है. सच्चा जीवन साथी पाने के लिए यह अच्छा तरीका हो सकता है. अंतर सिर्फ यह है कि यह मैचिंग भाग्य द्वारा नहीं बल्कि बायोलॉजी द्वारा की गई है.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया