जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं। राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला है। वहीं, भाजपा सबसे बड़े विपक्षी दल के रूप में सामने आई है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव परिणाम सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। वहीं, पीएम ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए धन्यवाद कहा है। पीएम मोदी के बधाई संदेश पर उमर अब्दुल्ला ने भी जवाब दिया है।
विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए पीएम मोदी के बधाई संदेश पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया है। उमर ने कहा कि आपके बधाई संदेश के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद नरेंद्र मोदी साहब। हम हम संघवाद की सच्ची भावना में एक रचनात्मक संबंध की आशा करते हैं ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को निरंतर विकास और सुशासन से लाभ मिल सके।