जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने सोमवार को वक्फ कानून पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने से इनकार करने पर हुए हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. यह पहली बार है जब बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित की गई.
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई नजीर गुरेजी और तनवीर सादिक के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने वक्फ कानून पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने का प्रस्ताव रखा. इसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और कुछ स्वतंत्र सदस्यों सहित नौ सदस्यों ने अध्यक्ष को नोटिस दिया.