कठुआ जिले के भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजबाग पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास स्थित लाहरी गांव के खेतों में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. स्थानीय पुलिस ने गुब्बारे को जब्त कर लिया. गुब्बारे पर पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) का चिह्न लगा हुआ है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.