जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बुधवार को सीमा पार से गोलीबारी हुई, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. सूत्रों ने बताया कि जवान सीमा पार से हुए संदिग्ध स्नाइपर हमले में घायल हुआ है. उसे बेहतर उपचार के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, घायल जवान की पहचान मान कुमार बेगा के रूप में हुई है.
दो सप्ताह पहले भी संदिग्ध आतंकवादियों ने सीमा पार से राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुंदरबनी सेक्टर के एक गांव में सेना के वाहन पर गोलीबारी की थी. जब सेना का काफिला राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव से गुजर रहा था, तभी संदिग्ध आतंकवादियों ने वाहन पर कुछ गोलियां चलाईं. हालांकि, इस घटना में कोई जवान हताहत नहीं हुआ था.