जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक दुखद घटना में 25 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा नियमित गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग पर पैर रखने से शहीद हो गए.
रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह घटना मंडी सेक्टर में हुई. हादसे में सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और त्वरित चिकित्सा उपलब्ध होने के बावजूद उनकी मौत हो गई. हवलदार वरिकुंटा की शहादत से सेना और उनके गृहनगर में शोक की लहर दौड़ गई. व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) ने श्रद्धांजलि अर्पित की.