जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है जिसमें करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आज चुनावी मैदान में जिन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं। दूसरे चरण में जिन 26 सीट पर चुनाव हो रहा है वे 6 जिलों के अंतर्गत आती हैं। इनमें से 3 जिले कश्मीर डिविजन जबकि इतने ही जिले जम्मू डिविजन के हैं।