देश की दिग्गज कंपनी इंडियन टौबेको कंपनी (ITC) के चेयरमैन वाई.सी देवेश्वर का 72 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. देवेश्वर लंबे समय से बीमार थे. उनके परिवार में पत्नी और बेटा है.
देवेश्वर दो दशक तक चेयरमैन और CEO के पद पर बने रहे. 5 फरवरी 2017 को उन्होंने बोर्ड के आदेश पर CEO का पद छोड़ दिया था, लेकिन नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने रहे. वो कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के लिए मार्गदशक भी बने रहे.
बता दे कि 1991 और 1994 के बीच देवेश्वर एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पद भी रहे. गौरतलब है कि 2011 में केंद्र सरकार ने उनको पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. देवेश्वर दो दशक से ज्यादा ITC के प्रमुख रहे.
देश की दिग्गज कंपनी इंडियन टौबेको कंपनी (ITC) के चेयरमैन वाई.सी देवेश्वर का 72 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. देवेश्वर लंबे समय से बीमार थे. उनके परिवार में पत्नी और बेटा है.
देवेश्वर दो दशक तक चेयरमैन और CEO के पद पर बने रहे. 5 फरवरी 2017 को उन्होंने बोर्ड के आदेश पर CEO का पद छोड़ दिया था, लेकिन नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने रहे. वो कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के लिए मार्गदशक भी बने रहे.
बता दे कि 1991 और 1994 के बीच देवेश्वर एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पद भी रहे. गौरतलब है कि 2011 में केंद्र सरकार ने उनको पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. देवेश्वर दो दशक से ज्यादा ITC के प्रमुख रहे.