RSS प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि हमारा देश एक है. समस्याओं के समाधान के लिए समाज का एकजुट होना जरूरी है. सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा. मोहन भागवत ने यह बात असम के माजुली के उत्तरी कमला बारी सत्र में आयोजित "पूर्वोत्तर संत मणिकंचन सम्मेलन - 2023" में कही. RSS प्रमुख ने कहा, "हमारा देश एक है, यहां विभिन्न समुदाय हैं, लेकिन जिसे हम 'धर्म' कहते हैं, वह सभी के लिए समान है. यह मानवता है, यह 'सनातन धर्म' है. यह जरूरी है कि हमारा समाज एकजुट हो और एकजुट होकर अपनी समस्याओं का समाधान करे."