भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने छात्रों द्वारा निर्मित उपग्रह कलामसैट-वीटू को श्रीहरिकोटा स्थित स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित कर सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया है। इसके अलावा इमेजिंग सैटेलाइट माइक्रोसैट-आर को भी पीएसएलवी सी-44 के ज़रिए प्रक्षेपित किया गया। केवल 1.2 किलोग्राम वज़नी कलामसैट चेन्नई स्थित स्पेस एजुकेशन फर्म स्पेस किड्ज़ इंडिया के छात्रों ने बनाया है।