ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने शुक्रवार को दावा किया है कि उन्होंने होर्मुज जलडमरूमध्य में ब्रिटेन के एक टैंकर को जब्त किया है। गार्ड्स ने दावा किया कि यह जब्ती अंतरराष्ट्रीय समुद्री नियमों के तहत की गई है।
गार्ड्स की वेबसाइट सिपाहन्यूज के मुताबिक, होर्मुजगन बंदरगाह और समुद्री संगठन के अनुरोध पर रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने स्टेना इम्पीरो नाम के टैंकर को पकड़ा। इस टैंकर के चालक दल में कई भारतीय सदस्यों के साथ रूस, फिलीपींस और लाटविया के नागरिक शामिल हैं।
ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने शुक्रवार को दावा किया है कि उन्होंने होर्मुज जलडमरूमध्य में ब्रिटेन के एक टैंकर को जब्त किया है। गार्ड्स ने दावा किया कि यह जब्ती अंतरराष्ट्रीय समुद्री नियमों के तहत की गई है।
गार्ड्स की वेबसाइट सिपाहन्यूज के मुताबिक, होर्मुजगन बंदरगाह और समुद्री संगठन के अनुरोध पर रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने स्टेना इम्पीरो नाम के टैंकर को पकड़ा। इस टैंकर के चालक दल में कई भारतीय सदस्यों के साथ रूस, फिलीपींस और लाटविया के नागरिक शामिल हैं।