इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का साल 2025 में 18वां सीजन खेला जाना है, जिसका आगाज मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में हो सकता है। इसको लेकर अभी से सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसमें कुछ टीमों के कप्तान जहां पहले से तय हैं तो कुछ ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। वहीं अब इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा बेंगलुरु में हुए 13 फरवरी को एक इवेंट में कर दी। आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम की कप्तानी रजत पाटीदार संभालते हुए नजर आने वाले हैं, जिनके कंधों पर टीम को पहली बार खिताब जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। आरसीबी की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।