Apple कंपनी के iPhone 11 सीरीज का सेल आज से भारतीय बाजारों में शुरू हो जाएगा. iPhone 11, iPhone 11Pro, iPhone 11 Pro Max को आज से आप खरीद सकते हैं. बता दें कि हाल में ही कंपनी ने इन तीनों नए मॉड्ल्स- को लॉन्च किया था.
iPhone 11 की कीमत
iPhone 11 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट इंडिया में 27 सितंबर से 64,900 रुपये की कीमत पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. अमेरिका में यह वेरिएंट 699 अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध है जो कि इंडिया के 49,600 रुपये के बराबर हैं. वहीं दुबई की करेंसी के हिसाब से वहां आईफोन 11 की कीमत करीब 57 हजार रुपये है. इंडिया में 128GB स्टोरेज वेरिएंट 69,900 रुपये में मिलेगा. अमेरिका में इसी वेरिएंट को 749 डॉलर (करीब 53,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है. यह वेरिएंट दुबाई में करीब 62 हजार रुपये की कीमत पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा.
iPhone 11 प्रो की कीमत
भारत में आईफोन 11 प्रो के 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 99,900 रुपये कीमत रखी गई है. आईफोन 11 प्रो की इंडिया और अमेरिका की कीमत में करीब 29 हजार रुपये का अंतर है. अमेरिका में आईफोन 11 प्रो का 64GB वेरिएंट 999 अमेरिकी डॉलर (करीब 70,900 रुपये) में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. दुबई में आईफोन 11 प्रो का 64GB वेरिएंट करीब 81,500 रुपये में खरीदा जा सकता है.
iPhone 11 Pro Max की कीमत
iPhone प्रो मैक्स के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इंडिया के लिए 1,09,900 रुपये है. अमेरिका में यह वेरिएंट 1,099 डॉलर (करीब 78,000) रुपये का है. इस मॉडल को दुबई में करीब 90 हजार रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
Apple कंपनी के iPhone 11 सीरीज का सेल आज से भारतीय बाजारों में शुरू हो जाएगा. iPhone 11, iPhone 11Pro, iPhone 11 Pro Max को आज से आप खरीद सकते हैं. बता दें कि हाल में ही कंपनी ने इन तीनों नए मॉड्ल्स- को लॉन्च किया था.
iPhone 11 की कीमत
iPhone 11 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट इंडिया में 27 सितंबर से 64,900 रुपये की कीमत पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. अमेरिका में यह वेरिएंट 699 अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध है जो कि इंडिया के 49,600 रुपये के बराबर हैं. वहीं दुबई की करेंसी के हिसाब से वहां आईफोन 11 की कीमत करीब 57 हजार रुपये है. इंडिया में 128GB स्टोरेज वेरिएंट 69,900 रुपये में मिलेगा. अमेरिका में इसी वेरिएंट को 749 डॉलर (करीब 53,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है. यह वेरिएंट दुबाई में करीब 62 हजार रुपये की कीमत पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा.
iPhone 11 प्रो की कीमत
भारत में आईफोन 11 प्रो के 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 99,900 रुपये कीमत रखी गई है. आईफोन 11 प्रो की इंडिया और अमेरिका की कीमत में करीब 29 हजार रुपये का अंतर है. अमेरिका में आईफोन 11 प्रो का 64GB वेरिएंट 999 अमेरिकी डॉलर (करीब 70,900 रुपये) में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. दुबई में आईफोन 11 प्रो का 64GB वेरिएंट करीब 81,500 रुपये में खरीदा जा सकता है.
iPhone 11 Pro Max की कीमत
iPhone प्रो मैक्स के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इंडिया के लिए 1,09,900 रुपये है. अमेरिका में यह वेरिएंट 1,099 डॉलर (करीब 78,000) रुपये का है. इस मॉडल को दुबई में करीब 90 हजार रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.