केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बुधल इलाके में 16 लोगों की रहस्यमयी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए गृह मंत्रालय की अध्यक्षता में एक अंतर-मंत्रालयी टीम का गठन किया है. इस टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञ शामिल होंगे. पशुपालन, खाद्य सुरक्षा और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के विशेषज्ञ भी इसमें सहयोग करेंगे.