गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पहली महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी. ईटीवी भारत से बात करते हुए सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक दीपक वर्मा ने कहा कि सीआईएसएफ की महिला बटालियन की कर्मियों को सभी सुरक्षा संबंधी ड्यूटी में तैनात किया जाएगा.
वर्मा ने कहा, "चाहे वीआईपी सुरक्षा हो, एयरपोर्ट सुरक्षा हो, दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा हो, औद्योगिक सुरक्षा हो, 1000 से अधिक कर्मियों वाली महिला बटालियन हर जगह तैनात की जाएंगी."