विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत 4 जुलाई को शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के देशों के प्रमुखों के 22वें शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। बैठक वर्चुअली आयोजित होगी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। सभी एससीओ सदस्य देशों चीन, रूस, कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, तजाकिस्तान और उज़्बेकिस्तान को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।