Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2024-01-10 14:19:08

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. उससे आगे सिर्फ अमरीका, चीन, जर्मनी और जापान हैं. अमरीका की जीडीपी 26.46 ट्रिलियन और चीन की 19.37 ट्रिलियन डॉलर है. इसके बाद जर्मनी और जापान की अर्थव्यवस्था है जो कि क्रमशः 4.3 और 4.4 ट्रिलियन डॉलर है

पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में शामिल होने आए तमाम देशों का धन्यवाद किया है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमने लक्ष्य रखा है कि जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मानएगा तब तक यह विकासशील नहीं बल्कि एक विकसित देस होगा. उन्होंने कहा कि आज इसलिए ये 25 साल का कार्यकाल भारत का अमृत काल है. ये नए सपने नए संकल्प और नित्य नूतन सिद्धियों का काल है. इस अमृत काल में ये पहली बार वाइब्रेंट गुजरात समिट. इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है. इस समिट में आए 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भारत की इस विकास यात्रा के अहम सहयोगी हैं. मैं आप सभी का स्वागत करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आज से कुछ समय पहले भारत विश्व की पांचवें नवंबर की अर्थव्यवस्था थी लेकिन आने वाले दिनों में अब भारत विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था हो जाएगी. और ये मोदी की गारंटी है.

परचेज़िंग पावर पैरिटी के हिसाब से भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. वहीं, अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अमेरिका के बाद चीन दूसरे, जापान चौथे और रूस पांचवें स्थान पर है. 

भारत की जीडीपी 3,750 अरब डॉलर है और प्रति व्यक्ति आय 2,600 डॉलर है. भारत की जीडीपी आईटी सर्विसेज़, एग्रीकल्चर और मैन्यूफ़ैक्चरिंग पर निर्भर करती है. बढ़ता मध्यम वर्ग और लेबर फ़ोर्स भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत है. 

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अमेरिका पहले नंबर पर है, जिसकी अर्थव्यवस्था की साइज़ 26.7 ट्रिलियन डॉलर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर चीन है और इसकी अर्थव्यवस्था का आकार 19.24 ट्रिलियन डॉलर है. तीसरे नंबर पर जापान 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ मौजूद है. 

एसएंडपी के मुताबिक, भारत को अगला बड़ा वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने के लिए एक मज़बूत लॉजिस्टिक्स ढांचा विकसित करना होगा और सर्विस डॉमिनेटेड इकोनॉमी बनना होगा. 

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया