भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि ईरान के चाबहार बंदरगाह के रास्ते अफगानिस्तान को भारत 20,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजेगा। इससे पहले भारत ने तालिबान शासित अफगानिस्तान को पाकिस्तान के रास्ते गेहूं भेजा था। दरअसल, इस मामले में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते की अवधि खत्म हो चुकी है।