पेरिस ओलंपिक 2024 का लंबे समय से इंतजार हो रहा था. आखिरकार 26 जुलाई को मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख की मौजूदगी में सीन नदी के पुल पर फ्रांस का झंडा लहराया. इसके साथ ही भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हुआ. सीन नदी पर 100 नावों पर सवार होकर 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स 6 किलोमीटर लंबे सफर पर निकले. ओलंपिक के इतिहास में ये पहली बार है, जब स्टेडियम के बाहर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ है.