ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया अपनी ताकत पर खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच कल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच खेला जाएगा. मैच से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कोहली ने कहा कि टीम एक यूनिट के रूप में खेल रही है और पहले दो मैचों में यह नजर आया है. देश के लिए क्रिकेट खेलते समय यह जिम्मेदारी है कि सभी मैचों पर बराबर ध्यान दें. बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारा है. अभी तक 6 बार भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है.
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया अपनी ताकत पर खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच कल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच खेला जाएगा. मैच से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कोहली ने कहा कि टीम एक यूनिट के रूप में खेल रही है और पहले दो मैचों में यह नजर आया है. देश के लिए क्रिकेट खेलते समय यह जिम्मेदारी है कि सभी मैचों पर बराबर ध्यान दें. बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारा है. अभी तक 6 बार भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है.