प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मेहसाणा में आज GCMMF के स्वर्ण जयंती समारोह (pm modi and GCMMF) में शामिल हुए. गुजरात मिल्क फेडरेशन की 50वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुजरात के किसान मौजूद रहे. समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के गांवों ने मिलकर 50 साल पहले जो पौधा लगाया था वह आज विशाल वटवृक्ष बन गया है, इस विशाल वटवृक्ष की शाखाएं आज देश विदेश तक फैल चुकी हैं. पीएम ने कहा कि वैश्विक डेयरी क्षेत्र हर साल दो प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, जबकि भारत का डेयरी क्षेत्र छह प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है.