उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कैथल (हरियाणा) में संत धन्ना भगत की जयंती पर कहा, "200 साल तक हम पर शासन करने वाले अंग्रेज़ों को पछाड़कर भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और इसमें किसानों व श्रमिकों का बड़ा योगदान है।" उन्होंने कहा कि भारत बदल रहा है और 2030 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।