भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है. यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की न्यूजीलैंड पर पहली जीत है. इससे पहले दोनों टीमों 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टकराईं थीं, जहां भारत को हार मिली.
इसके साथ ही भारत ने अपने ग्रुप में टॉप कर लिया है. अब दुबई में 4 मार्च को आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर मौजूद है. न्यूजीलैंड ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही है, अब वह दूसरे सेमीफाइनल में लाहौर 5 मार्च को ग्रुप बी के पहले नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.