महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और श्रीलंका के बीच मैच दुबई के मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने 172 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 90 रनों पर सिमट गई और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई है। इसके बाद अरुंधति रेड्डी और श्रेयंका पाटिल ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया ने इससे पहले पाकिस्तान को पटखनी दी थी और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला जीता है। इससे भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं।