बदला ऑस्ट्रेलिया को हराकर नहीं, बदला पूरा हुआ इंग्लैंड को हराकर. एडिलेड में करीब 2 साल पहले जिस इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को एकतरफा अंदाज में हराकर बाहर किया था, उसी इंग्लैंड को रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने उतने ही बुरे अंदाज में हराकर हिसाब बराबर कर लिया. गयाना में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार की दमदार पारियों की मदद से भारत ने मुश्किल पिच पर 171 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन के आगे डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सिर्फ 103 रनों पर ढेर हो गई. फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.