बुधवार की बढ़त के बाद शेयर बाजार में गुरुवार को फिर से हाहाकार मच गया। हालत यह रही कि महज पांच मिनट में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये बाजार से बाहर हो गए। दरअसल, गुरुवार को सेंसेक्स 697.07 अंक यानी 2.01% टूटकर 34,063.82 पर जबकि निफ्टी 290.3 अंक गिरकर 10,169.80 पर खुला। बाजार में मायूसी का आलम यह रहा कि कारोबार शुरू होने के कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिर गया। 9:22 बजे पर सेंसेक्स 1001.31 अंक 2.88% गिरकर 33,759.58 पर पहुंच गया। उधर, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया भी 74.47 के रेकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
बुधवार की बढ़त के बाद शेयर बाजार में गुरुवार को फिर से हाहाकार मच गया। हालत यह रही कि महज पांच मिनट में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये बाजार से बाहर हो गए। दरअसल, गुरुवार को सेंसेक्स 697.07 अंक यानी 2.01% टूटकर 34,063.82 पर जबकि निफ्टी 290.3 अंक गिरकर 10,169.80 पर खुला। बाजार में मायूसी का आलम यह रहा कि कारोबार शुरू होने के कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिर गया। 9:22 बजे पर सेंसेक्स 1001.31 अंक 2.88% गिरकर 33,759.58 पर पहुंच गया। उधर, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया भी 74.47 के रेकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।