केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 169 केस सामने आए। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 2,016 हो गए हैं। देश में कोविड-19 से अब तक कुल 5,30,764 मौतें हुई हैं व संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 4.41 करोड़ से अधिक है।