रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि पहले राष्ट्रों ने 'भौतिक पूंजी', 'आर्थिक पूंजी', 'मानव पूंजी' व 'बौद्धिक पूंजी' के आधार पर प्रतिस्पर्धा की लेकिन आने वाले दशकों में यह स्पर्धा 'डिजिटल पूंजी' पर होगी। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंट डेटा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संसाधन है। बकौल अंबानी, डेटा संरक्षण के लिए सरकार को मज़बूत नियामकीय ढांचा बनाना चाहिए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि पहले राष्ट्रों ने 'भौतिक पूंजी', 'आर्थिक पूंजी', 'मानव पूंजी' व 'बौद्धिक पूंजी' के आधार पर प्रतिस्पर्धा की लेकिन आने वाले दशकों में यह स्पर्धा 'डिजिटल पूंजी' पर होगी। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंट डेटा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संसाधन है। बकौल अंबानी, डेटा संरक्षण के लिए सरकार को मज़बूत नियामकीय ढांचा बनाना चाहिए।