Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-07-19 08:03:48

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में सदस्यता अभियान तेज कर दिया है. बीजेपी ने एक दर्जन टीवी सितारों को पार्टी से जोड़ लिया है. टेलीविजन और फिल्म कलाकारों ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी नेता संबित पात्रा और मुकल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जुलाई को बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत वाराणसी से की थी. यह अभियान 11 अगस्त तक जारी रहेगा.
इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "पश्चिम बंगाल के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित हैं. आज टॉलीवुड के कलाकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं." पात्रा ने कहा, "मैं सभी कलाकारों को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी में शामिल होने पर बधाई देता हूं" 
 

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में सदस्यता अभियान तेज कर दिया है. बीजेपी ने एक दर्जन टीवी सितारों को पार्टी से जोड़ लिया है. टेलीविजन और फिल्म कलाकारों ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी नेता संबित पात्रा और मुकल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जुलाई को बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत वाराणसी से की थी. यह अभियान 11 अगस्त तक जारी रहेगा.
इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "पश्चिम बंगाल के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित हैं. आज टॉलीवुड के कलाकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं." पात्रा ने कहा, "मैं सभी कलाकारों को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी में शामिल होने पर बधाई देता हूं" 
 

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया