अमेठी के प्राथमिक विद्यालय रामगंज मतदान केन्द्र 380 पर EVM खराब होने से मतदान बाधित है. इसके अलावा अमेठी के ही मुसाफिरखाना क्षेत्र के दादरा ग्राम सभा में बूथ संख्या 28 पर ईवीएम में तकनीक खरीबी होने के चलते मतदान नहीं शुरू हो सका है. पीठासीन अधिकारी थोड़ी देर मे मतदान चालू कराने की बात कर रहे हैं. यहां की तिलोई विधानसभा के जियापुर में भी ईवीएम खराब के चलते अबतक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. भेटुआ ब्लाक के मनीरामपुर में वीवीपैड मशीन खराब होने से वोटिंग नहीं शुरू हुई है.
अमेठी के प्राथमिक विद्यालय रामगंज मतदान केन्द्र 380 पर EVM खराब होने से मतदान बाधित है. इसके अलावा अमेठी के ही मुसाफिरखाना क्षेत्र के दादरा ग्राम सभा में बूथ संख्या 28 पर ईवीएम में तकनीक खरीबी होने के चलते मतदान नहीं शुरू हो सका है. पीठासीन अधिकारी थोड़ी देर मे मतदान चालू कराने की बात कर रहे हैं. यहां की तिलोई विधानसभा के जियापुर में भी ईवीएम खराब के चलते अबतक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. भेटुआ ब्लाक के मनीरामपुर में वीवीपैड मशीन खराब होने से वोटिंग नहीं शुरू हुई है.