भीषण चक्रवात रेमल रविवार रात 11 बजे से सोमवार रात एक बजे के बीच बंगाल-बांग्लादेश तट पर आएगा। शहर में रविवार दोपहर से लेकर सोमवार दोपहर तक तूफान का कहर जारी रहने की आशंका है। तूफान की गति 70-80 किमी प्रति घंटा और हवा की गति 90 किमी प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है। साथ ही 200 मिमी तक भारी बारिश होने का अनुमान है। शनिवार को शाम 5.30 बजे के आसपास, यह सिस्टम बंगाल की खाड़ी के उत्तर और उससे सटे पूर्वी-मध्य भाग में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। यह बांग्लादेश के खेपुपारा से 360 किमी दक्षिण-पूर्व और कैनिंग से 390 किमी दक्षिण-पूर्व में है।