महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत सूबे के कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात से हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आज मुंबई समेत कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जबकि ठाणे और नासिक में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। बरसात के चलते हो रही परेशानी को देखते हुए आज मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की अपील की है।