प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. देश में छापेमारी के एक सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर वे भी कोई गलती करें तो ऐसा दबाव जरूर बनाया जाना चाहिए ताकि उनके घर पर भी छापे पड़ें. प्रधानमंत्री ने कहा, मीडिया वाले पूछते हैं कि कांग्रेस वालों के यहां रेड क्यों हुई. जो चोरी करते हैं उन्हीं के यहां पुलिस जाएगी न. यही वो नोटतंत्र है जिसका मोह कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को है. यही नोटतंत्र छिन्न-भिन्न करने का काम इस चौकीदार ने किया है. उन्होंने कहा, अब कोई काला धन रखने की कोशिश करता है तो पकड़ा जाता है. पहले ऐसा नहीं होता था, नोटबंदी के बाद माहौल बदला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. देश में छापेमारी के एक सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर वे भी कोई गलती करें तो ऐसा दबाव जरूर बनाया जाना चाहिए ताकि उनके घर पर भी छापे पड़ें. प्रधानमंत्री ने कहा, मीडिया वाले पूछते हैं कि कांग्रेस वालों के यहां रेड क्यों हुई. जो चोरी करते हैं उन्हीं के यहां पुलिस जाएगी न. यही वो नोटतंत्र है जिसका मोह कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को है. यही नोटतंत्र छिन्न-भिन्न करने का काम इस चौकीदार ने किया है. उन्होंने कहा, अब कोई काला धन रखने की कोशिश करता है तो पकड़ा जाता है. पहले ऐसा नहीं होता था, नोटबंदी के बाद माहौल बदला है.